मोबाइल फोन झपटने के मामले में दो आरोपी काबु
कैथल, 20 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल ) गांव मानस निवासी महिला से 18 जनवरी की शाम माता मंदिर कैथल के पास बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल फोन झपटने के मामले में शहर पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए मामले में वांछित दोनों आरोपी काबु कर लिए गये, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा झपटा गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपी 20 जनवरी को अदालत में पेश कर दिये गए, जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार बाल आरोपी को बाल-सुधार गृह अंबाला तथा दूसरे अरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक दलबीर सिंह की टीम द्वारा गांव पाई निवासी करीब 19 वर्षीय आरोपी विक्रम उर्फ विक्की तथा इसी गांव निवासी एक नाबालिग को काबु कर लिया गया। विदित रहे कि गांव मानस निवासी प्रीतो देवी पत्नी बलराज सिंह 18 जनवरी को किसी कार्य से पुराना अस्पताल आई थी। कार्य को निपटा कर जब वह शाम करीब 5:20 बजे माता मंदिर के नजदीक पहुंची तो अचानक पीछे से बाइक पर सवार दो युवक उसका मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया पूछताछ के दौरान उपरोक्त दोनों आरोपियों के कब्जा से झपटा गया मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त बरामद कर कब्जा पुलिस में ले ली गई। दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश कर दिये गए है।