अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
लूट की घटना का खुलासा, दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली की तीन और लूट की घटनाओं से खुलासा
सोनीपत। सीआईए स्टाफ ने अवैध हथियारों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलशाद उर्फ मोनू पुत्र सराजूदीन निवासी धर्मपुरा नजफगढ दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी गोली मारकर पर्स व मोबाईल फोन लूटने की घटना में शामिल रहा है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ टीम सैक्टर-15 की सीमा में मौजुदा थी कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए दिखाई दिया। जिसको काबू करके पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान दिलशाद उर्फ मोनू पुत्र सराजूदीन निवासी धर्मपुरा नजफगढ दिल्ली के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस मिला। अनुसंधान टीम द्वारा आरोपी से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर बताया कि साथियों के साथ मिलकर 29 दिसम्बर 2018 को आईटीआई चौक स्थित एल0-1 पर गोली मारकर पर्स व मोबाईल फोन लूटने की घटना को अंजाम दिया था। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त दो और आरोपियों मोहित उर्फ अनुज उर्फ लम्बू पुत्र अशोक निवासी भदानी जिला झज्जर व गजेन्द्र उर्फ टिनू पुत्र सतबीर निवासी दिचाऊ कलां दिल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुसंधान टीम द्वारा आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर बताया कि दिल्ली में लगभग 18 छीना झपटी, लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। नांगलोई मुंडका से मैडिकल स्टोर से कैश लूटने, बवाना स्थित मनी ट्रांसफर कार्यालय से कैश लूटने व रोहणी दिल्ली से कार लूटने की घटनाओं को भी अंजाम दिया था। यहां ये भी बतां दे कि आरोपी दिलशाद उर्फ मोनू नजफगढ़ थाने का हिस्ट्रीसीटर है।