खेलों के माध्यम से बेटियों को आगे लेजाना हमारा मकशद: हवासिंह छौक्कर
महिला सर्कल कबड्डी लीग के लिए खिलाडियों की चयन प्रकिर्या सुरु
सन्नी मग्गू
जींद,23 जनवरी
21 फरवरी को होने वाली इंटरनेशनल महिला सर्कल कबड्डी लीग को लेकर महिला खिलाडियों की चयन प्रकिया ईसापुर खेडी के दयानद पब्लिक स्कुल में चलरही है जिसमे भारतीय कबड्डी संघ के चेयरमैन हवासिंह छोकर ने मुख्यअतिथि के तौर पहुँच कर खिलाडियों से परिचय कर अपना आशीर्वाद दिया । चेयरमैन हवासिंह छोकर ने खिलाडियों और दर्शको को सम्भोदित करते हुए कहा की हमारा मकशद खेलों के माध्यम से बेटियों को आगे लाना है जिसके लिए हम अपनी और से पुरे प्रयास कर रहे है बेटियों के सम्मान के लिये हम सभी समाजिक संगठनों से बढ़चढ़ कर आगे आने का अनुरोध करते है क्योकि बेटियां सम्रद्ध होंगी तो समाज खुशहाल होगा जिससे समाज में बेटियों का सम्मान बढेगा। हवासिंह छोकर ने बताया की चयन प्रकिर्या के दौरान भारतीय कबड्डी संघ द्वारा 6 टीमों का गठन किया जायेगा जो 21 फरवरी से सीबीएसएम खेल स्कुल निडानी में सुरु होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला सर्कल कबड्डी में अपनी प्रतिभा दिखाने का काम करेंगी । ट्रायल के दौरान पंजाब, राजस्थान,हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों से लगभग 400 महिला कबड्डी खिलाडि भाग ले रही है जो चयन प्रकिया में अपना भग्य आजमा रही है । खिलाडियो का चयन लगभग 50 एनआईएस कोच व टेक्निकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है इस दौरान टीम ऑनर भी मौजूद रहे और पूरी चयन प्रकिर्या को बारीकी से देख कर सभी ऑफिशियल और भारतीय कबड्डी संघ के पधाधिकारियों की तारीफ की। इस मौके पर विश्व कबड्डी संघ के महासचिव रोहतास सिंह नांदल, इंद्रजीत सांगवान, विजय कुमार बोस, कबड्डी कोच गुरमेल सिंह दडबा, सुखदर्शन चहल, सुरजीत सिंह, अमन कुमार, हरबीर कौर नांदल, सन्दीप सोहन्दीप सिंह, संस्था उप चेयरमैन रविन्द्र मलिक, चेयरमैन, फुलकुवार मलिक, डारेक्टर डॉ सी पी मलिक, प्राचार्या सुनील राणा, मिडिया बोर्ड के चेयरमैन आनन्द लाठर, महाबीर महलावत, सतपाल डीपी, कप्तान खोखर, गुलजार सिंह, पलविंदर कौर, मुकेश खटकड़ सहित बड़ी संख्या में खिलाडी कोच मौजूद रहें ।