चार युवकों ने छिन्नी होंडा सिटी गाड़ी
नरवाना, 25 जनवरी (नरेन्द्र जेठी) देर रात को नरवाना की तरफ नवीन पेट्रोल पंप उचाना के पास स्विफ्ट गाड़ी में सवार चार युवकों ने उझाना (नरवाना) के संजीत सिंह से होंडा सिटी गाड़ी छिन्न ली। युवक गाड़ी मालिक से मोबाइल के साथ-साथ 20 हजार रुपए की नगदी भी छिन्न ले गए। थाना पुलिस ने संजीत उझाना की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां की दवा लेने गया था दिल्ली
संजीत ने बताया कि गुरूवार को दिल्ली से वह अपनी मां की दवा लेने के लिए गया था। दिल्ली एम्स से दवा लेने के बाद करीब नौ बजे वहां से उझाना गांव के लिए निकला। सोनीपत, गोहाना के रास्ते वो जींद होते हुए उचाना से आगे नवीन पेट्रोल पंप के पास रात करीब दो बजे पेशाब करने के लिए रूका तो पीछे से सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी आगे आकर रूक गई। इस गाड़ी में चार युवक सवार थे। इन युवकों ने गाड़ी से उतर कर मेरी गाड़ी की खिडक़ी खोल कर कहने लगे कि रास्ते में उनकी गाड़ी को टच किया है जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
पोल्ट्री फार्म में छिप कर बचाई जान
संजीत ने बताया कि इन युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी छिन्न कर मेरी गाड़ी में सवार हो गए। ये युवक गाड़ी को लेकर नरवाना की तरफ निकल गए। इन युवकों ने गाड़ी में मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब गाड़ी हिसार रोड पर बद्दोवाला के पास टोल प्लाजा के पास पहुंची तो टोल देखकर दोनों गाडिय़ों को सुंदरपुरा रोड की तरफ मोड़ लिया। इन युवकों ने मेरी जेब से मोबाइल, 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। गाड़ी में मेरा पर्स भी था जिसमें 10 हजार रुपए की नगदी थी। रजवाहा के पूल के पास पहुंच कर युवक कहने लगे कि इससे गाड़ी में जीपीआरएस के बारे में पूछ कर गोली मार देंगे या बांध कर नहर में फैंक देंगे। जब ये लोग खुद की गाड़ी से मेरी गाड़ीमें ले जाने लगे तो इनसे हाथ छुडवाकर भाग निकला। ये युवक मेरे पीछे भी दौड़े लेनिक यहां एक पोल्ट्री फार्म में जा छिपा। यहां से टोल प्लाजा पर जाकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बलदेव राज ने बताया कि गाड़ी मालिक संजीत की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ गाड़ी, नगदी छिन्ने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।