चार शातिर लुटेरे गिरफ़्तार,लाखों का माल बरामद*
ग़ाज़ियाबाद,29 जनवरी(शमशाद रज़ा अंसारी,अटल हिन्द न्यूज़ ब्यूरो)
थाना कविनगर पुलिस ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सोमवार रात्रि चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर चौराहे से चार शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार किया है।
लुटेरों की निशानदेही पर लाखों रूपये के मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि अभियुक्त बहुत शातिर किस्म के बदमाश हैं।
ये लोग बरामद की गयी अपाची और स्कूटी पर घूम घूम कर कमज़ोर टार्गेट देखते हुए सूनसान जगह पर बुज़ुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाते थे।
ये आसान शिकार देख कर उससे तमंचे या चाकू के बल पर पर्स,लैपटॉप,मोबाइल और अन्य सामान छीन कर फ़रार हो जाते थे
इसके अलावा ये गिरोह घरों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था।
*इस वजह से हुई बड़ी बरामदगी*
अभियुक्तों के पास बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद होने की वजह इनकी नासमझी रही।
दरअसल किसी ने इन्हें बताया था कि यदि मोबाइल तीन महीने तक बन्द करके रख दिया जाए तो उसके बाद बेचने पर पुलिस ट्रेस नही कर पाती है।
इसी वजह से इन्होंने लूट के मोबाइल जमा किए हुए थे।
बदमाशों के पास से 1 बाइक,1 स्कूटी, 19 मोबाइल,3 लैपटॉप,2 तमंचे मय कारतूस,2 चाकू बरामद हुए हैं।
गिरोह के सरगना मनीष ने बताया कि हमने बड़ी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप राह चलते लोगों को बेच दिए हैं।
गिरफ़्तार अभियुक्त मनीष पुत्र जगपाल,लोकेश पुत्र दयाचंद,निवासीगण ग्राम रजापुर,मनोज पुत्र रमेश सिंह और सन्तोष पुत्र ठाकुर प्रताप,निवासीगण शास्त्रीनगर हैं।