कपास के भाव 5500 पार होने के बाद कम हुए
उचाना।(अटल हिन्द न्यूज )
कपास के भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल पार करने के बाद मंगलवार को कम हुए। शनिवार को कपास के भाव 5454 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव रहने पर सोमवार को भाव 5505 रुपए रहे। सोमवार को 5500 रुपए प्रति क्विंटल पार रहे कपास के भाव के चलते मंगलवार को मंडी में बंपर कपास की फसल पहुंची। मंगलवार को कपास के भाव 5500 रुपए से कम होते हुए 5469 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।
भाव बढऩे की उम्मीद से किया है कपास का स्टॉक
किसान सुनील, जगरूप, भीम सिंह, राममेहर ने कहा कि कुछ दिनों से भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक नीचे चल रहे थे। भाव बढऩे की उम्मीद के चलते कपास की फसल को स्टॉक किया हुआ था ताकि भाव बढऩे के बाद उनको फायदा हो। भाव 5500 रुपए पार होने के बाद मंगलवार को कुछ कम हुए है। इस बार फसल के सीजन से ही अच्छे भाव फसल के मिल रहे है। इस बार फसल में बीमारी के चलते कपास का उत्पादन तो कम हुआ लेकिन भाव बीते साल से अधिक फसल की सीजन की शुरूआत से मिल रहे है। मार्केट कमेटी सचिव जोगिंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार को 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक रहने के बाद मंगलवार को 5469 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।