हत्या करने के 3 आरोपी काबू।
कुरूक्षेत्र 30 जनवरी। राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर पुलिस ने हत्या करने के 3 आरापियों को किया काबू। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री सुरेन्द्र पाल सिहं ने बताया कि थाना शहर थानेसर पुलिस ने हत्या करने के 3 आरोपियान राहुल वासी रेलवे लाईन गांधी नगर कुरूक्षेत्र, किशन उर्फ मख्खी वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र और दीपक वासी शौरगीर बस्ती ईन्द्री जिला करनाल को काबू करने में सफलता हासिल की हैं। इस बारें में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी को जसबीर सिहं वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई धर्मबीर उर्फ धम्मू जो मेहनत मजदूरी का काम करता था। दिनाक 23 जनवरी की रात्री को जब जसबीर सिहं अपनी दुकान से वापिस घर आ रहा था तो रास्तें में उसको रवि वासी गांधी नगर थानेसर मिला जिसने बताया कि उसके भाई धर्मबीर उर्फ धम्मू को राहुल वासी गांधी नगर थानेसर मैन सडक पर गिराकर बुरी तरह से पीट रहा है। सूचना पर जसबीर व उसका भंाजा वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र व जितेन्द्र वासी गंाधी नगर कुरूक्षेत्र मौक पर गये तो देखा तो उसका भाई धर्मवीर सड़क पर चोट लगने के कारण तडप रहा था और राहुल अपने हाथ में एक लोहे का तवा लिए हुए था और उनको देख कर राहुल मौके से भाग गया। धर्मवीर सिहं को मोटरसाईकिल पर बैठा कर ईलाज के लिए एलएनजेपी होस्पिटल मे दाखिल करवा दिया । जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी थी जाचं के दौरान पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमार को किसी समाज सहयोगी ने सूचना दी कि दिनांक 23 जनवरी को धर्मवीर सिहं की जिन 3 लडकोें ने हत्या की थी वो इस समय पुराने बस स्टैण्ड कुरूक्षेत्र पर है। सूचना के आधार पर एस आई राजेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के सहायता से राहुल वासी रेलवे लाईन गांधी नगर कुरूक्षेत्र, किशन उर्फ मख्खी वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र और दीपक वासी सौरगीर बस्ती ईन्द्री जिला करनाल को काबू कर लिया है। जांच जारी है।