सोनीपत में हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्ररी में डाली डकैती
बीती देर रात गांव कवाली में स्थित बैटरी फैक्ट्ररी में 10-12 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने फैक्ट्ररी मालिक और मजदूरों को बंधक बनाया
फैक्ट्ररी से लाखों का सामान ले गए बदमाश
खरखौदा। जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के गांव कवाली में बीती रात 10-12 हथियारबंद बदमाशों ने एक फैक्ट्ररी में घुस कर मालिक व मजदूरों को बंधक बनाकर फैक्ट्ररी में रखे लाखों रुपए के सामान को गाड़ी में लोडकर ले गए। बदमाश फैक्ट्ररी में रखी नकदी व मालिक की रिटस कार को भी साथ ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फैक्ट्ररी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कव्वाली में एसएस इंडस्ट्रीज के नाम से एक फैक्ट्ररी बनी है। इस फैक्ट्ररी में पुरानी बैटरियों के सामान को निकालकर उन्हें दोबारा बनाने का कार्य किया जाता है। बीती रात बदमाशों ने फैक्ट्ररी में डकैती डाली है। फैक्ट्ररी मालिक के अनुसार फैक्ट्री में 100 बैटरी और 300 सीट रखी थी। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जिन्हें बदमाश गाड़ी में लोड कर ले गए हैं। फैक्ट्री मालिक सहदेव ने बताया कि 8- 10 बदमाश फैक्ट्ररी में घुसे और सभी मजदूरों और उनको हथियार के बल पर बंधक बना लिया। बदमाश फैक्ट्री में रखा सारा सामान एक गाड़ी में लोड कर अपने साथ ले गए। जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्ररी में 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की है। बदमाश यूपी की भाषा बोल रहे थे। उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नजदीक के सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए टीम बना दी गई हैं