गांव-गांव जाकर संदीप गर्ग ने सुनी किसानों की समस्यांए
बाबैन, 7 फरवरी (सुरेश अरोड़ा): युवा कांग्रेस नेता संदीप गर्ग लाडवा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बिना प्रयोजन के काम कर रही है इसलिए आज तक इनकी कोई भी नीति सफल नहीं हो पाई है। सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं लेकिन अभी तक इस सरकार की एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसे लेकर वह जनता के बीच जाएगी। संदीप गर्ग ने गुरूवार को गांव टाटका-टाटकी का दौर किया और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा किसानों को न मिलकर कंपिनयों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नोटबंधी, जीएसटी लागू करके नीरव व माल्या जैसे कालेधन वाले पूंजीपतियों को को देश से बाहर भगाकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर व बीमार करने का काम किया है। गर्ग ने कहा कि इस सरकार ने 2019 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दवा किया था लेकिन सत्ता में आते ही उसे भुला दिया गया। आज किसानों के हालात यह है कि खेती घाटे का सौदा बनकर रह गई है। बेरोजगार में बेहताशा वृद्धि हुई है और प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का दावा भी जुमला निकला। उन्होंने कहा कि मंहगाई आसामन को छू रही है लेकिन यह सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए द्वेष की राजनीति पर उतर आई है। देश व प्रदेश की जनता को धर्म व जाति-पाति के नाम पर लड़वाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गति रूक गई है और बिना विकास के लिए प्रदेश कर्जे के बोझ तले दब गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाण विकास व प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन था लेकिन आज अपराध में नंबर वन है। गर्ग ने किसानों से भी मुलाकात की और कहा कि वह किसानों के साथ हैं और उनकी समस्याओं को लेकर हर तरह का संघर्ष करने को तैयार हैं। इस अवसर पर चौधरी अमर सिंह टाटकी, शिवकुमार, बलजीत सिंह, ज्ञान बडौंदी, बारू राम, अनिल मंगौली, सोमनाथ नखरोज पुर, गुरमीत मंगौली सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।