जेल में कैदियों की बुध्दि शुध्दि के लिये किया गया हवन
शाहजहांपुर // गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला कारागार शाहजहांपुर में बंदियों की बुध्दि- शुध्दि के लिये पाँच कुण्डीय हवन का आयोजन किया गया जिसमे जेल अधीक्षक राकेश कुमार और जेलर जेपी दुवे का पूरा सहयोग रहा । दोनो अधिकारियों ने पूजन कर हवन की शुरुआत की वाद मे कारागार मे बन्द बंदियों ने भी हवन कुण्ड में आहुतियां डालकर स्वाहा किया । हवन के पश्चात आरती कराकर प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस मौके पर जिला कारागार के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कारागार में बन्द कैदियों के मन को शुद्धिकरण के लिये जेल में हवन का आयोजन कराया गया है जिससे सभी की बुध्दि शुध्द हो और स्वास्थय सही रहे व उनकी सुख समृद्धि बढ़ती रहे साथ ही कैदियों के सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो । जब वो जेल से छूटकर अपने घर जायें तो अपने सभी प्रकार के अवगुणों को त्याग कर अपने परिजनों के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से रह सकें ।
इस अवसर पर जेलर जेपी दुवे, डिप्टी जेलर भूपेश सिंह ,बाबूलाल दुवे, करण वीर सिहं,महाराज सिंह , मान्वेन्द्र शुक्ला,
गायत्री परिवार से मिहीलाल, जगदीश शरण,सीताराम, मोतीलाल, धर्मेन्द्र सहित सैकडों महिला- पुरुष बंदी रक्षक व बन्दी शामिल रहे ।