बेटियों ने वॉलीवाल प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
बाबैन, 10 फरवरी (सुरेश अरोड़ा) : रविवार को युवा कांग्रेस नेता संदीप गर्ग ने गांव संघौर में महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता की शुरूआत खिलाडिय़ों का परिचय लेकर शुरू करवाई। संदीप गर्ग ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनको सामने लाना होगा। उन्होंने कहा कि लाडवा की कमान मिलते ही यहां की बेटियों को खेलों के दम पर विश्व के मानचित्र पर लेकर आएंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज खेलों में भी भविष्य बनाने के सुनहरे अवसर हैं इसलिए खेलों को भी विशेष महत्व दें। गर्ग ने कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन अधिक से अधिक होना चाहिए क्योंकि जितना खेेलेंगे उतना ही उनकी खेल प्रतिभा में निखार आएगा। वहीं संदीप गर्ग ने खिलाडिय़ां को फिट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए कोच राजकिशन की प्रशंसा की और इसी तरह से प्रतिस्पर्धाएं करवाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक की भूमिका कोच रोशन व संगीता ने निभाई। वहीं खेल मैदान में पहुंचने पर ग्रामीणों ने संदीप गर्ग का फुलमालाओं से अभिन्नदन किया। इस अवसर पर लेखराज शर्मा, रोशन लाल सिंगला, प्रदीप कुमार, सोमनाथ भारद्वाज, राकेश शर्मा, ध्यानचंद, गुरमेल सिंह, पाला राम सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।