सन्त शिरोमणि गुरु रविदास की प्रभात फेरी प्रति दिन नरवाना मे निकाली जा रही है
नरवाना, 12 फरवरी (नरेन्द्र जेठी) नवदीप स्टेडियम नरवाना के पीछे धर्म सिंह कालोनी मे महिलाओ द्वारा हर रोज सुबह 4 बजे उठकर सन्त शिरोमणि गुरु रविदास की पालकी सजाई जाती है और सभी गलियो मे गुरु जी की शब्द वाणी के साथ प्रभात फेरी की जाती रही है । इस प्रभात फेरी मे बिमल, बिरमती, रामरती, रानी, धनो, बिमला,कमला, कान्ता, सुनाली, पवन और कमेटी के सभी सद्स्यो द्वारा भागीदारी की जा रही है।। पेन्टर चांदीराम रंगा ने बताया की आने वाली 19 तारिख को सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयन्ती बडी ही धूमधाम से गली नं.6 मे मनायी जायेगी।