एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया।
नरवाना, 12 फरवरी (नरेन्द्र जेठी) एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति मंजू मितल ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कपिल ने आज की युवा पीढी में सस्कारों के गिरते हुए स्तर को उठानें के लिए व बड़ों के प्रति सम्मान को बढ़ाने के लिए बच्चो को अपने माता पिता व गुरू के पुजन के महत्व के विषय में बताया। विधिवत रूप से बच्चो द्वारा माता पिता व गुरू का पुजन करवाया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि हमें 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाना चाहिए। आज का युवा वर्ग वेलेनटाईन डे की ओर आकर्षित है जोकि पाश्चात्य सभ्यता का अंग है जबकि भारतीय संस्कृति बहुत समृद्व महान एवं उंची है। उन्होने बताया कि हमें भारतीय संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमति मंजू मितल ने विद्यालय प्रबंधक समिति व स्टाफ की ओर से आए हुए महानुभावों का आभार व्यक्त किया।