अधिकारियो की अनावश्यक कार्यवाही को बन्द करके, मजदूरो को सारी सुविधाये उपलब्ध करवाई जाये – सन्दीप खेडा
सिवानी मण्डी ( सुरेन्द्र गिल ) सिवानी मे भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सन्दीप खेड़ा ने बताया कि जब से देश मे कोरोना महामारी ने अपने हाथ पसारे तब से एक डर का माहौल बना हुआ है और देश प्रधानमंत्री के आदेश से लॉक डाउन से हमे घर से बाहर न जाने व किसी के सम्पर्क में न आये और लॉक डाउन का नियमो की पालना करे।
सन्दीप खेड़ा ने कहा कि जब से लॉक डाउन हुआ तब से सबसे ज्यादा असर भवन निर्माण के मजदूरों पर हुआ और उन्हाने कहा की प्रदेश के श्रममंत्री दुष्यन्त चौटाला ने श्रमिको को 1000 रुपये सप्ताह में देंने की बात कही है वही दूसरी तरफ श्रम विभाग के अधिकारियो ने सुविधाओं के आवेदन पर पटवारी, ग्राम सचिव की आपत्ति लगा कर उनको रदद् कर रहे है और ये जब श्रमिक कोरोना की लड़ाई से उबरेंगे। तब तक श्रमिकों के आवेदन को श्रम विभाग रदद् कर देगा और वो कल्याण कारी योजनाओं से वंचित रह जायँगे। ये एक श्रमिको पर खुले तौर व सीधातौर अन्याय है। देश मे हो रही परिस्थिति में श्रमिक कुछ नही कर सकता। हमारी सरकार से मांग है कि श्रमिको को लॉक डाउन में सारी सुविधाएं दी जानी चाहिए जिससे वो अपना गुजर बसर कर सके।