अनिल विज और दुष्यंत चौटाला आमने-सामने
Anil Vij and Dushyant Chautala face to face
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो ) हरियाणा में शराब घोटाले की जांच को गृहमंत्री अनिल विज और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच तनातनी से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन दोनों की राय अलग-अलग है।
विज तो यहां तक कह रहे कि फिलहाल एसआइटी को पूरे प्रदेश में गोदाम व ठेकों के स्टाक की जांच के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ऐसा अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश दे चुके हैं।
यदि जरूरत पड़ी तो इस बात की तह में जाया जाएगा कि हरियाणा में शराब घोटाला कब से और कैसे अंजाम किया जा रहा है। उनका इशारा अपनी सरकार के पिछले मंत्रियों और कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के मंत्रियों की तरफ भी था।
इसके विपरीत,आबकारी एवं कराधान मंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि शराब की चोरी और उसका गायब होना गलत बात है। सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी कि ऐसे ठेकेदारों के स्टाक का मिलान कर कार्रवाई की जाएगी,लेकिन वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है,जो इस बार देर से शुरू हुआ है। इसलिए सरकार को किसी तरह के राजस्व का नुकसान हुआ है,इस बात में खास दम नहीं है।