अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? – ऐसी भाषा पर घिरीं कांग्रेस की अलका लांबा
Abe Yogeshwar Dutt, ask your mother, who is your father? – Alka Lamba of Congress surrounded by such language
नई दिल्ली: चांदनी चौक से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं अलका लाम्बा सोशल मीडिया पर जमकर घेरी जा रही हैं। लोग उनके बारे में अपशब्द भी लिख रहे हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लाम्बा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
इसके बाद ओलम्पिक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा कि नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है
@LambaAlka
आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।
एक और ट्वीट में योगेश्वर दत्त ने लिखा कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री
@narendramodi
जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba
देखें अलका लम्बा पर कैसे भड़क गए हैं लोग, लोग लिख रहे हैं कि ऐसी भाषा जीबी पर बोली जाती है। वहाँ की वैश्याएँ? ट्वीट के नीचे पढ़ें
Alka Lamba – अलका लाम्बा![]()
✔@LambaAlka
अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह की भाषा बोलते हैं, शर्म आनी चाहिए, लिखने से पहले नहीं सोचा क्या लिख रही हो देश के प्रधानमंत्री के लिए, मोदीजी को चाहने वालों को तो तकलीफ होगी, मे कांग्रेस विरोधी हूँ, राहुल गांधी के लिए इस तरह की भाषा नहीं लिखूगीं, तुमने खुद ने मौका दिया है लोगों को
Alka Lamba – अलका लाम्बा![]()
✔@LambaAlka
अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
योगेश्वर दत्त जैसे ओलम्पिक मेडलीस और सभ्य समाज के व्यक्ति को तूने घटिया सोच के साथ जो व्यवहार किया है ना आंटी इससे तेरी खानदानी परवरिश का आसानी से हर कोई अंदाज लगा सकता है।#जल_रही_केजरी_द्वारा_ठोकर_मारने_और_विधानसभा_चुनावों_में_बैक_लात_खान_के_बाद#आंटी_अपना_चरित्र_बता_रही__है
Alka Lamba – अलका लाम्बा![]()
✔@LambaAlka
अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
तेरा बाप जरूर मै हूं। ना भरोसा हो तो अपनी अम्मा, बुआ, मौसी किसी से भी पूछ लेना
कैसी गिरी हुई अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है जब से हारी है ( जीबी रोड वाली )
Alka Lamba – अलका लाम्बा![]()
✔@LambaAlka
अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
योगी भाई ने सही बोला तेरी औकात और तेरी परवरिश तेरी भाषा ने खोल कर रख दिया है तेरी जैसी जाहिल से कोई उम्मीद रखना भी बेमानी है चुनाव जीत ना सकी तो अब वेश्याओं की बोली बोलने लगी है