अमिताभ बच्चन की ग्रैंड दिवाली पार्टी!
लाइट्स का त्यौहार आ चुका है और ऐसे में बी-टाउन की दिवाली पार्टी का होना लाजमी है! इसी के साथ सभी के लिए, अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी टॉक ऑफ द टॉउन बन गई। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार, जूनो चोपड़ा, सुनीता गोवारीकर और आशुतोष गोवारिकर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स उन लोगों में से एक थे जिन्होंने बिग बी की दिवाली पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। खैर, यह काफी हद तक सितारों से सजी एक बेहतरीन शाम रही!