अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर कैथल पुलिस की पैनी नजर
कैथल (अटल हिन्द ब्यूरो )कोरोना काल के दौरान पुलिस द्वारा शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके दौरान पुलिस द्वारा एसपी के आदेशानुसार शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन, भादसं. व आबकारी अधिनियम तहत अलग-अलग 7 मामले दर्ज किए गये है। जिनमें काबु किए गये सात आरोपियों के कब्जे से 324 बोतल देशी, 48 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 36 बोतल बीयर सहित 404 बोतल शराब बरामद करके तस्करी में प्रयुक्त एक फोर्ड फिगो गाड़ी जब्त कर ली गई। पुलिस द्वारा सभी मामलों में आगामी जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस एचसी अमृत लाल की टीम द्वारा अर्धरात्रि समय पुराना अस्पताल कैथल के पास नाकाबंदी दौरान विश्वकर्मा चौक की तरफ से आई संदिग्ध फोर्ड फिगो गाड़ी को रुकवा कर चालक कुलदीप सिंह निवासी सुभाष नगर खुराना रोड़ कैथल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान गाड़ी की डिग्गी से 4 पेटी अंग्रेजी व 3 पेटी देशी शराब बरामद हुई, जिनके बारे आरोपी कोई परमिट नहीं दिखा सका।
थाना शहर में आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, भादसं. की धारा 188,269 तथा आबकारी अधिनियम तहत अभियोग अंकित करके शराब व गाड़ी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया चौकी संगतपुरा पुलिस के एचसी विनोद कुमार व ईएचसी नरेश कुमार की टीम द्वारा नंदसिंह वाला से बरटा रोड़ पर करियाना दुकान की आड में शराब बेच रहे आरोपी बलदेव सिंह निवासी बसेरा जिला संगरुर पंजाब को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 156 बोतल देशी शराब तथा 36 बोतल बीयर बरामद की गई।
एक अन्य मामले में चौंकी क्योडक़ पुलिस के एचसी राजेश की टीम द्वारा बलवंती खेतों में लोहे के खोखे अंदर शराब बेच रहे आरोपी राजा निवासी बलवंती को दबिश देकर काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 18 बोतल देशी शराब बरामद हुई। चौकी क्योडक़ पुलिस के ही एएसआई रामनिवास की टीम द्वारा गांव बलवंती में करियाना दुकान की आड तहत शराब बेच रहे आरोपी जयनारायण निवासी बलवंती को दबिश देकर काबु कर लिया गया।
जिसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया थाना तितरम पुलिस के एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा गांव सेगा क्षेत्र के खेतों से आरोपी प्रदीप कुमार निवासी सेगा को काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे से प्लास्टिक कट्टे अंदर 30 बोतल देशी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में चौकी रामथली पुलिस के एचसी विकास कुमार की टीम द्वारा गांव चक्कुलदाना में दबिश दी गई, जहां अपनी परचुन की दुकान आगे खड़े संदिग्ध साहब राम निवासी चक्कुलदाना को काबू कर लिया गया।
जिसके कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया थाना राजौंद पुलिस के एचसी हरदयाल तथा एचसी विक्रम सिंह की टीम द्वारा रोहेड़ा रोड़ राजौंद पर गली के सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़े संदिग्ध राजेश कुमार निवासी राजौंद को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे में कट्टे से 60 बोतल देशी शराब बरामद हुई। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग अंकित करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement