AtalHind
बिहारराष्ट्रीय

असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया 

असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया 

By atalhindSun, 31 Oct 2021
असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  कैमूर (अटल हिन्द संवाददाता )

Advertisement

असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया 

31 अक्टूबर 2021 को अखिल भारतीय मजदूर संगठन के एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर जागो जन-जन भभुवा संस्था तथा वॉलंटरी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वाधान में असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सनबीम स्किल ट्रेनिंग सेंटर मोहनिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  अज्ञेय विक्रम बोस की पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत मोहनिया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय मजदूर संगठन के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता द्वारा बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित श्रमिकों के बीच देकर उन्हें पंजीयन कराने हेतु उत्प्रेरित कर जागरूक किया गया। तथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं बिहार सरकार के द्वारा संचालित परवरिश योजना एवं इन स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी देकर बताया गया कि परवरिश योजना में माता पिता के मृत्यु के पश्चात अनाथ बच्चों को देख ले करने वाले अभिभावक को ₹1000 प्रति बच्चे को सहायता अनुदान दिया जाता है। एवं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत पिता की मृत्यु होने पर उनके बच्चे को अभिभावक के साथ संयुक्त खाता खोलने पर ₹2000 प्रति माह की दर से सहायता अनुदान अधिकतम 3 बच्चों के लिए 3 साल के लिए प्राप्त होता है इसके लिए बाल संरक्षण विभाग में अनुदान के लिए संपर्क करना पड़ता इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि के रुप में श्री में राज्य के द्वारा बताया गया कि न्याय सबको सुलभ कराया जाना है लेकिन जो कमजोर बीपीएल परिवार की है लोग हैं उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत मुफ्त सहायता उपलब्ध कराई जाती है ताकि उनको भी न्याय मिल सके जो गरीब तबके के लोग हैं। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जान जोखिम में डालकर जन समस्याओं को उजागर कर सामाजिक विकास के लिए कलम के माध्यम से जनता को एवं शासन प्रशासन को छोटी-छोटी समस्याओं को उजागर कर  विकास में सब को जागरूक करने वाले चौथा स्तंभ जिसको मीडिया कहते हैं के प्रतिनिधि को अखिल भारतीय मजदूर संगठन की तरफ से असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  असंगठित मजदूरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  (1) श्री शिव कुमार भारती संवाददाता प्रभात खबर श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ कैमूर न्यूज़ 21 लाइव मोहनिया श्री अजीत गुप्ता संवाददाता साधना न्यूज़ श्री जीपी सोनी ब्यूरो चीफ कैमूर इंडिया न्यूज़ लाइव श्री राकेश कुमार ब्यूरो चीफ कैमूर परिधि समाचार श्री विनोद कुमार राम ब्यूरो चीफ कैमूर यूनिवर्सल प्रेस क्लब भभुआ श्री मनीष राज गौरव ब्यूरो चीफ कैमूर अमर उजाला मोहनिया को सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर श्री राम अधीन सिंह रसिक कवि जी भभुआ अखलासपुर को प्रयास पुरुषार्थ सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य प्रशिक्षक के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम लागत के शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण भी उपस्थित राज  मिस्त्रियों को दिया गया । उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय मजदूर संगठन के सचिव मनोज कुमार केसरी महामंत्री जनक सिंह एवं कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह एवं संरक्षक के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता वार्ड पार्षद भभुआ तथा मनोज कुमार गुप्ता जागो जन जन संस्था के सचिव के अलावे मुख्य अतिथि के रूप में श्याम बिहारी गुप्ता कवि जी मोहनिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री महेंद्र पासवान जी मुख्य सामाजिक कार्यकर्ता मोहनिया के अलावे 110 लोग उपस्थित होकर भाग लिए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया संगठन के अध्यक्ष श्री मुन्ना प्रसाद गुप्ता के द्वारा और कार्यक्रम समाप्त किया गया धन्यवाद।Share this story

Advertisement
Advertisement

Related posts

कथित ब्लैकमेलर रेणु राणा फिर से नहीं हुई जांच में शामिल

atalhind

हत्यारी  है  हैदराबाद पुलिस ,झूठा , ‘मनगढ़ंत’ व ‘अविश्वसनीय था चार संदिग्धों (निर्दोषों ) का एनकाउंटर,10 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस चले: आयोग

atalhind

भारत में कोविड  की भयानक स्थिति,सभी के लिए चेतावनी की घंटी =UNICEF

admin

Leave a Comment

URL