बाबैन, 9 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा) : मार्कीट कमेटी बाबैन के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया की सरकार ने कोरोना महामारी के चलते सरसों की खरीद 15 अप्रैल से व गेंहू की खरीद 20 अप्रैल से करने के पूरे प्रबन्ध कर लिए है जिसके तहत बाबैन मंड़ी के अलावा जय नरायण राईस मिल्ज बाबैन,गणेश राईस मिल्ज बाबैन,महालक्ष्मी राईस मिल्ज बाबैन,किसान राईस मिल्ज बाबैन,ओम राईस मिल्ज बाबैन,ए आर एग्रो राईस मिल्ज बाबैन,साई राम राईस मिल्ज,चौधरी राईस मिल्ज बाबैन,ए जे राईस मिल्ज बाबैन,बंसल राईस मिल्ज बाबैन, वी आर ट्रेडिग़ कम्पनी बाबैन,जय परशुराम राईस मिल्ज झण्ड़ौला,गणपति एग्रो फूड़ बाबैन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन,राजकीय उच्च विद्यालय प्रहलादपुर, राजकीय उच्च विद्यालय राम सरण माजरा, राजकीय उच्च विद्यालय बीड़ कालवा व स्पोर्टस स्टेडिय़म बीड़ कालवा समेत 18 खरीद केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने मे कोई परेशानी न आए इसके लिए मंडी प्रधान को फसल, मंडी व इन खरीद केन्द्रो मे मंगवाने के लिए अधिकृत कर दिया है जिसके तहत मंडी प्रधान आढतियों से तालमेल बना कर फसल को इन केन्द्रों पर मंगवाएंगे जिसमे सोशल डि़स्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वें किसान 19 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले क्योंकि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की फसल को ही पहले खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र या मार्कीट कार्यालय मे करवा सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वें इस संकट की घड़ी मे सरकार व आढ़तियों का पूरा सहयोग करें व आढ़ती के मंगवाने पर ही फसल को मंड़ी या इन खरीद केन्द्रों मे लेकर आए।