आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाया दमखम
अम्बाला, पूर्ण सिंह
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरा-देहरा में पांच दिवसीय खेलों का समापन किया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. तेजपाल सिंह ने छात्रों को बताया कि खेल मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बच्चों से कहा कि किसी भी मनुष्य के डर और असफलताओं पर काबू करने के लिए खेल ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए मनुष्य को सदैव खेलकूद की गतिविधियों में सम्मिलित रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियां जैसे फ्रॉग रेस लेमन रेस, बैलून रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
लेमन रेस में नर्सरी से राघवी ने प्रथम तथा श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैलून रेस में प्री नर्सरी से निशिता ने प्रथम स्थान व लविश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बनाना रेस में क्लास फस्र्ट से रुहान तथा नवीन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में जसप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्रॉक रेस में सेकंड क्लास से मयंक ने प्रथम तथा नमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में कक्षा पांचवी से सक्षम ने प्रथम तथा समर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में कक्षा छठी से सुमांशु ने प्रथम तथा सतविंदर नृत्य स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में छठी कक्षा से सोमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं के बच्चों ने बाजी मारी जिसमें उज्जवल, आशीष, मयंक, दिनेश, उदय आदि रहे। बास्केटबॉल मेंभी कक्षा 12वीं के बच्चों ने बाजी मारी। कबड्डी में आठवीं कक्षा के बच्चों ने सातवीं कक्षा को हराकर बाजी मारी जिसमें अंगद, परीक्षित, राजा, रहे। कबड्डी मैच में नौवीं के बच्चों ने दसवीं के बच्चों को हराया जिसमें मनदीप भविष्य और वंश रहे। टैग आफ वार में कक्षा 12वीं की लड़कियों ने 11वीं की लड़कियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्री नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। स्कूल के निदेशक डॉ. तेजपाल सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।