AtalHind
चण्डीगढ़ हरियाणा

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उप-चुनाव बारे  चुनाव आयोग को भेजा लीगल नोटिस

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उप-चुनाव बारे  चुनाव आयोग को भेजा लीगल नोटिस
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उप-चुनाव करवाने की मांग को लेकर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं की तरफ ऐडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने चुनाव आयोग को लीगल नोटिस भेजा है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि नियमों के अनुसार छह माह के भीतर रिक्त सीट पर चुनाव करवाना अनिवार्य है। 27 जुलाई को इस सीट को रिक्त हुए छह माह का समय पूरा हो गया है, लेकिन चुनाव करवाने की प्रक्रिय भी शुरु नहीं हूई है, जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। लीगल नोटिस में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मीडिया में दिए गए उस ब्यान का भी हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी हार के डर से चुनावों में देरी कर रही है। कुछ मतदाताओं की तरफ से एडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने बताया कि अगर एक हफ्ते के अंदर चुनाव नहीं करवाए गए तो उन्हें हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन नौकरियों पर पड़ी भारी ,हाई कोर्ट के खिलाफ : हाई कोर्ट में याचिका !

atalhind

हर बच्चे को ट्रैक कर उनका स्कूल में दाखिला कराया जाएगा- मनोहर लाल

admin

दीपेंद्र हुड्डा ने “कड़वाहट” का “नमक” डालकर एक ही झटके में सारा “सत्यानाश” कर दिया।

atalhind

Leave a Comment

%d bloggers like this:
URL