ऑटो पार्ट्स दुकान में देर रात शार्ट सर्किट से लगी आग
ऐलनाबाद (राजविंदर बक्शी) लाँकडाउन के चलते बंद हुए बाजार में छूट देने के बाद पहले ही दिन ऐलनाबाद की ऑटो मार्किट में देर रात श्री राधे ऑटो पार्ट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पास ही स्थित दुकान के पड़ोसियों ने सुबह दुकान से उठ रही लपटों को देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय पर दमकल आ गई, वरना आस-पास की दुकानों में भी नुकसान हो सकता था। वहीं पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर इस घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में दुकान मालिक ने आग से करीब 12 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। घटना देर रात की है। शहर की ऑटो मार्केट में स्थित ऑटो पार्ट्स दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के पास घर मालिकों ने जब सुबह दुकान से उठ रहे धुएं को देखा तब उन्होंने दुकान मालिक प्रवीण को तत्काल इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड में इसकी सूचना दी गई। करीब 10 मिनट में ही दमकल की दो गाडि़या मौके पर पहुंच गई। दमकल ने करीब आधे घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक प्रवीण ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार कल सुबह मैंने 10 बजे तक दुकान खोली थी।