करोना पॉजिटिव परिवार को कौल सीएससी मे भर्ती करवाने से ग्रामीणों ने जताया रोष
Villagers expressed anger over Karanna positive family being admitted to Kaul CSC
कहा : गांव में करोना वायरस फैलने का बना हुआ डर, इसलिए संज्ञान ले प्रशासन
कैथल, 05 अप्रैल (कृष्ण प्रजापति): कैथल में करोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहां पूरे जिले की जनता के मन में भय का माहौल है तो वहीं लोगों द्वारा जिला प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। इसके साथ साथ दिल्ली निजामुद्दीन से आए जमाती लोगों की फैमिली को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के मामले में तेजी करने की मांग की है। इसके साथ साथ जो व्यक्ति आज करोना पॉजिटिव मिला, उसके परिवारिक सदस्यों को कौल सीएससी में भर्ती करवाए जाने पर कौल गांव के लोगों ने गहरा रोष जताया है। रोष जताने वाले ग्रामीणों धर्मवीर सागवाल कौल, राजकिशन आढ़ती, बलविंदर सिंह, नरेश आढ़ती, भाग सिंह मार्केट एसोसिएशन प्रधान, राहुल, पवन प्रिंसिपल, गुलाब, मनोज, चीना, मोहित, डॉ नरेश पाल, जसवीर सिंह, विनोद, संजीव कुमार, अनिल सागवाल, पवन कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन, कर्मवीर सागवाल, रणबीर सिंह, राकेश, विनोद कुमार, दलेल सिंह, सुरेंद्र कुमार, मुकेश सागवाल, राम सिंह, बलवान सिंह आदि ने रोष जताते हुए कहा कि करोना ग्रषित लोगों से उन्हें कोई दिक्कत नहीं लेकिन जितने जमाती लोग हैं वे समाज के दुश्मन हैं, कानून तोड़ रहे हैं, पुलिस वालों के साथ मारपीट, डॉक्टरों पर थूकना, पुलिस वालों पर थूकना और इससे भी गंदी हरकतों, फलों आदि को थूक लगाकर बेचने जैसी वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश और क्षेत्र में उनके खिलाफ रोष फैला हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखकर कौल गांव में इन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है, पूरे गांव में आज असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए संदिग्ध परिवारों को कहीं अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग की है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां गंदगी फैलाते हैं और उस क्षेत्र को करोना ग्रसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसलिए इनको कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।