कलायत में बड़ा घोटाला ,एसडीएम,डीएसपी सहित बड़े अधिकारीयों में संभाला मोर्चा
kalayat (तरसेम सिंह)
कलायत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम से सैकड़ों क्विंटल गेहूं भरकर ले जा रही गाड़ी को रंगे हाथ गाड़ी को एसडीएम संजय कुमार व थाना प्रभारी जयवीर ने मौके पर गाड़ी समेत पकड़ा सरकारी महकमे की अनाज से लोडिड गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया
-डीएसपी रवींद्र सांगवान सहित अन्य अफसर मौजूद सरकारी अफ़सरों द्वारा अनाज भंडारण के नाम पर किए जा रहे स्कैम का पर्दाफाश

