कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में मनीष ग्रोवर पर लगाए गंभीर आरोप l
अच्छा होता मनोहर लाल और विधायक बलराज कुंडू नहीं होते गैरहाजिर l
ईश्वर सिंह बोले नियमानुसार होनी चाहिए 18 रिजर्व सीटें हैं, 17 l
धर्मपाल वर्मा चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन जहां पक्ष विपक्ष के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया वही विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए ll आज की कार्रवाई में कई रोचक मामले देखने को मिले l रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व राज्यमंत्री मनोज ग्रोवर मनीष ग्रोवर कि कई बड़े मामलों में कथित संलिप्तता को सही तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की परंतु जब उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिला तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई महत्वपूर्ण सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे l
उन्होंने इस पर ऐतराज भी जतायाl माना जा रहा है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय मौजूद होते तो विपक्ष उन पर वक्तव्य देने का दबाव डालता l
श्री बत्रा को ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोलकर चल रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की कमी भी खली l वे 2 दिन से सदन में नहीं आ रहे हैं l
बत्रा ने कहा कि कुंडू सदन में होते तो उनके तर्कों को सपोर्ट मिलती l श्री बत्रा ने यह कहने की कोशिश की कि मंत्री रहते श्री ग्रोवर ने अपने विभागों में तो भारी गोलमोल किया ही, अपने पद का भी जमकर दुरुपयोग किया l
उन्होंने व्यवस्थाओं का हवाला देकर यह बताया कि किस तरह नियम कायदों को धता बताकर रोहतक भिवानी स्टैंड की मल्टी लेवल पार्किंग में खुला भ्रष्टाचार हुआ lकैसे शुगर मिलो में शीरे की खरीद का भ्रष्टाचार और स्वादपूर्ण समायोजन हुआ और कैसे लोकल बॉडीज विभाग में अमृत स्कीम के तहत हेरा फेरी की गई l
बत्रा ने अपनी ओर से ठोक बजाकर यह दलील दी कि इन मामलों में जबरदस्त तरीके से भ्रष्टाचार हुआ है l एक तरह से लूट मचाई गई है l बोले जो व्यक्ति इस तरह से जनता को लूटता है उसे भगवान भी कभी माफ नहीं कर सकता l उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले शुगर मिलों मैं शीरे का व्यवसाय करने वाले ग्रोवर को इसी विभाग यानी सहकारिता विभाग का मंत्री क्यों बनाया गयाl
उन्होंने कानून और व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य मैं सरकार नाम की कोई चीज नहीं है l क्राइम अगेंस्ट पीपल का संदर्भ पेश करते उन्होंने कई सवाल उठाए l
वरिष्ठ राजनीतिज्ञ गुहला चीका के विधायक ईश्वर सिंह ने संविधान की व्यवस्था का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि हरियाणा में अनुसूचित जाति आरक्षण को देखते हुए इस वर्ग के लिए 18 विधानसभा सीटें रिजर्व होनी चाहिए जबकि राज्य में ऐसी सीटों की संख्या 17 है l कहा कि 1 सीट कहां गई ?
उन्होंने कहा कि 20% आरक्षण और 90 सीटों का सीधा मतलब है अट्ठारह रिजर्व सीटें l
उन्होंने राज्य में बढ़ रही मानव और मानव अंगों की तस्करी पर चिंता व्यक्त की और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की l आज कांग्रेस के विधायकों को समय देने के लिए दी गई आज और कल की सूचियों में फर्क के सवाल पर विधायक गीता भुक्कल ने डिप्टी स्पीकर से बड़ी नाराजगी दिखाई जबकि डिप्टी स्पीकर ने इसके लिए कांग्रेस की अपनी व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया l
आज कांग्रेस की श्रीमती गीता भुक्कल के अलावा सत्ता पक्ष के असीम गोयल निर्दलीय लक राकेश दौलताबाद कांग्रेस के नीरज शर्मा आदि ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात कही l