बाबैन, 30 मार्च (सुरेश अरोड़ा) : पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद भी लोग सडक़ों पर आ रहे है व अधिकतर देखने मे आया है कि लोगों मे राशन स्टोर करने की होड़ सी लगी हुई है। कुछ ऐसा ही नजारा आज बाबैन राशन की दुकानों व केनरा बैंक के बाहर देखने को मिला। गौरतलब है कि बाबैन में सुबह व शाम के समय करियाणा, फल-सब्जी की दुकानें खुलती है जिन पर लोगों की भारी भीड जमा हो जाती है। आज बाबैन थाना प्रभारी रमेश चन्द बाजारों मे लोगों से सोशल डि़स्टैंस की अपील करते नजर आए। बाबैन पुलिस थानाध्यक्ष रमेश चन्द ने कहा कि संकट की इस घड़ी मे आमजन का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से आहवान किया की वें जरूरी हो तो ही बाजार मे आए अन्यथा अपने घरों मे रहे। उन्होंने राशन व दवाई विक्रताओं को हिदायत दी की वें सोशल डि़स्टैंस का विशेष ध्यान रखे व मास्क पहने व मुंह पर रूमाल लिए हुए ग्राहकों को ही सामान दें। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई जाएगी।