AtalHind
टॉप न्यूज़भिवानी

किसानों की बहन बेटियों बारे मन्त्री जयप्रकाश दलाल ने की  आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी

किसानों की बहन बेटियों बारे मन्त्री जयप्रकाश दलाल ने की  आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी

सर्व जातीय जाटू खाप धनाना ने मन्त्री जयप्रकाश दलाल से तुरन्त वापिस लेकर माफी मांगने की मांग 

भिवानी 29 नवम्बर , 2023. (ATAL HIND)सर्व जातीय जाटू खाप धनाना ने किसानों की बहन बेटियों पर राज्य के कृषि कल्याण मन्त्री जयप्रकाश दलाल द्वारा जो घोर आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी की है , उसकी घोर निंदा की है तथा इसे तुरंत वापिस लेने व जनता से माफी मांगने की मांग की है ।

सर्व जातीय जाटू खाप धनाना के पदाधिकारियों की आपात बैठक खाप के प्रधान कप्तान भीमसिंह मिताथल की अध्यक्षता में हुई , जिसमें मुख्य रूप से खाप सचिव मास्टर राजसिंह जताई , कुलदीप सिंह धनाना , अजित सिंह बाडी , राज सिंह कबाड़ी व राजसिंह राजड़ ने भाग लिया तथा सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पास करके कृषि कल्याण मन्त्री जे पी दलाल द्वारा किसानों की बहु बेटियों के विरुद्ध जो आपत्तिजनक व अमर्यादित भाषा बोली है , उसकी घोर निंदा की है तथा अविलम्ब जनता से माफी मांगने की मांग की है ।

उन्होंने कहा कि सभी की बहन बेटियां एक समान हैं , मन्त्री के घर में बहन बेटियां हैं , वे भी हमारी ही बहन बेटियां हें , हमारे आापस में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं , पक्ष विपक्ष होता है , सरकार का नीतियो के आधार पर विरोध तथा पक्ष रहता है , किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं होना चाहिए , आज जो सत्ता पक्ष है , वह पहले विरोध पक्ष था , आगे भी विरोध पक्ष हो सकता है ,

लेकिन राज्य के कृषि कल्याण मंत्री द्वारा दो दिन पहले लोहारू तहसील के गिगनाऊ गांव में बागवानी कार्यक्रम का शुभारम करते हुए किसानों व उनकी बहु बेटियों बारे जो विवादित व अमर्यादित टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है और समस्त नारि जात शक्ति का अपमान है , बहन बेटियां सभी की समान हैं ,

किसान समाज उनके अपमान को कभी सहन नहीं करेगा । एक जिम्मेवार कैबिनट पद पर आसीन व्यक्ति को ऐसी बहन बेटियों बारे ओच्छी , अमर्यादित टिप्पणी करना मन्त्री पद के आचरण के बिलकूल खिलाफ है ,

इसके लिए उन्हें तुरन्त जनता से माफी मांगनी चाहिए तथा की गई अभद्र टिप्पणी को अविलम्ब वापिस लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि ये मन्त्री जी पहले भी किसान आन्दोलन के दौरान किसानों बारे आपत्तिजनक , अभद्र व अमर्यादित ब्यान देते रहे हैं , जिनका कोई औचित्य नहीं था ,

एक वरिष्ठ मन्त्री को उनके पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए अन्यथा लोगों से अपेक्षानुसार सम्मान मिलने की बजाए उनको विरोध का ही कोपभाजन बनना पड़ेगा । सभ्य नागरिक समाज में एक मन्त्री द्वारा की गई इस तरह की अशोभनीय , अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी कभी भी बर्दाशत नहीं हो सकती ।

उन्होंने अपना कार्य करते समय संयम रखना चाहिए और विरोधियों को अपना दुश्मन मानने की बजाए लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का हिस्सा मानना चाहिए , उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वे भाजपा के मन्त्री नहीं है , बल्कि राज्य की जनता के कृषि कल्माण मन्त्री हैं और उनके लिए सारी जनता एक समान है ।

हम मांग करते हैं कि उन्हें जनता के साथ अपने आचरण में सुधार करना चाहिए और आगे इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी से बचना चाहिए । यदि उन्होंने अपनी इस अमर्यादित भाषा पर खेद प्रकट करते हुए माफी नहीं मांगी तो जाटू खाप उनके विरुद्ध कठोर फैसला लेने पर मजबूर होगी ।

Advertisement

Related posts

नूरपुर एसटीपी प्लांट  शिफ्टिंग  कहीं पावर पॉलिटिक्स का गेम तो नहीं !

admin

Sarcasm: हिंदुओं को चिढ़ाया जाए और अपना वोट बैंक बढ़ाया जाए

editor

निशाने पर थे कई भारतीय पत्रकार ,फॉरेंसिक टेस्ट में हुई पेगासस द्वारा जासूसी की पुष्टि

admin

Leave a Comment

URL