बाबैन, 27 फरवरी (सुरेश अरोड़ा : कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में होने वाली प्रदेश स्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती को लेकर सैनी समाज के युवाओं में भारी जोश एंव उत्साह है। महाराज शूर सैनी जयंती समारोह में प्रदेश भर से सैनी समाज के युवा भाग लेंगे। इस समारोह में हरियाणा के मु यमंत्री मनोहर लाल मु यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी करेंगे। इस स मेलन को महाराज शूर सैनी जयंती के संयोजक व लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी के अलावा सैनी समाज के अनेक वरिष्ठ लोग संबोधित करेंगे। ऑल इंडिया युवा सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष नवनीत सैनी ने आज बाबैन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स मेलन के लिए युवाओं को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है जिसने सभी वर्गों के महापुरुषों की जयंतियों को प्रदेश स्तर पर मनाने की पहल की है। महाराजा शूर सैनी जयंती को लेकर प्रदेश भर के सैनी समाज के लोगों के साथ-साथ युवाओं में भी काफी जोश और उत्साह है। उन्होंने कहाकि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने महापुरुषों के जीवन व इतिहास का पता चलता है जिससे समाज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर हमें आगे बढनें का अवसर मिलता है। इस अवसर पर सरपंच हरबंस सैनी, डा. सतिन्द्र ङ्क्षसह, राजन गणगौरी, पंकज यारा, हरदीप ङ्क्षसह के अलावा ऑल इंडिया युवा सैनी सेवा समाज के अनेक युवा भी उपस्थित थे।