AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़

केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही – जितेंद्र भारद्वाज

केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही – जितेंद्र भारद्वाज

142 सांसदों के दोनों सदन से निलंबन पर कांग्रेस उतरी सड़क पर

कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं पर बात नहीं करना चाहती

 


अटल हिन्द ब्यूरो /फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 22 दिसंबर । विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन के बाद केंद्र कि भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए । कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में गुरुग्राम के कमान सराय स्थित कार्यालय में एकजुट होकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

भाजपा और भाजपा नेता सत्ता के नशे चूर

इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा किस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है । देश की जनता देख रही है, आज विपक्ष जनता की आवाज संसद में उठाना चाहता है तो यह सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित कर रही है। इससे साफ पता चलता है कि आज भाजपा सत्ता के नशे में कितनी चूर है, इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार आम लोगों व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं करेगी।

चुनाव में जनता भाजपा का करेगी हिसाब

भाजपा की सरकार ने देश के एयरपोर्ट, देश के रेलवे समेत सैकड़ो सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में दे दिया है। इस सरकार ने सरकारी नौकरी को खत्म करने का काम किया है। आज बेरोजगारी से पूरे देश का युवा परेशान है। बावजूद इसके यह सरकार आम जनता की समस्याओं पर बात नहीं करना चाहती ।जो बात करते हैं उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसी लगा दी जाती है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार जो कर रही है , देश की जनता उसे देख रही है। आने वाले चुनाव में जनता पाई पाई का हिसाब लेगी।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसी

शुक्रवार को भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मौके पर पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज,पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी, वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र बिल्लू,वरिष्ठ नेता पंकज डावर,वरिष्ठ नेता कुलराज कटारिया,वर्धन यादव, पी सी सी सदस्य पंकज भारद्वाज,पूर्व विधायक रामबीर,कुलदीप कटारिया,महेश घोड़ारोप,अमित भारद्वाज,प्रदीप खटाना,मनीष खटाना,युवा नेता अशोक उल्लावाश,युवा नेता निशित कटारिया,युवा नेता भारत मदान,युवा नेता मनोज आहूजा,युवा नेता राजीव यादव,सुनिल वर्मा,मुकेश सिंगला,रमन वर्मा,धर्मेंद्र मिश्रा,महावीर बोहरा,जयसिह हुड्डा,सूबे सिंह एडवोकेट,मुकेश डागर,नरेश यादव,चेयरमैन सतबीर पहलवान,वरिष्ठ नेता सतबीर पहलवान,सूबे सिंह पटौदी,,रज्जू चेयरमैन,जितेंद्र बेरवाल,दिनेश शर्मा,पर्ल चौधरी,निर्मल यादव,पूजा शर्मा,सुशील टुलर, जवाहर लाल,सुनील यादव,विजय पाल ठाकरान,रोहित शर्मा करमबीर खटाना,रवींद्र निमोट,सुभाष शर्मा,राकेश शर्मा,लाला त्यागी,हबीब,नाथौली,अशोक रोहिल्ला,विक्की राघव, महेश शर्मा,नरेंद्र नंबरदार, नौरंग खटाना,जवाहर सरपंच,विकाश शर्मा,धर्मेंद्र ,ऋषिराज अंबावता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

हरियाणा की सियासत में तीन बड़ी पार्टियां (SUNDAY 29-05-222) कल रैली में दिखाएंगी ताकत

atalhind

हरियाणा में रहस्यमय तरीके से मरे मवेशियों का रहस्य भी हुआ दफन

admin

बंगाल के चुनाव परिणाम ने भाजपा को ‘एक देश, एक संस्कृति’ की सीमा बता दी है

admin

Leave a Comment

URL