कैथल(सीवन) के स्कूल संचालक की गर्दन काटकर हत्या, यमुनानगर में नहर के पास मिला शव
Kaithal’s (seaman) schoolmaster’s neck cut off,
Yamunanagar
यमुनानगर में आवर्धन नहर के किनारे एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई| कार की अगली सीट पर पड़ी लाश की गर्दन कटी हुई थी और कार कीचड़ में फंसी थी | मौजूद लोगों ने गर्दन कटी इस लाश की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की | मौके पर जब जांच पड़ताल शुरू की गई तो मृतक की पहचान हो सकी |मृतक जयपाल नैन कैथल जिले में एक स्कूल संचालक था जो शनिवार शाम से लापता था |
वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की हत्या और कहीं गई है और आरोपियों ने लाश को यहां छोड़ा है जिसके बाद वो यहां से फरार हो गए | पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स पीछले लंबे समय से अपने किसी पार्टनर के साथ स्कूल चलाता था |
मामले में सीवन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है | बताया जा रहा है कि मृतक स्कूल से छुट्टी होने के बाद कैथल की ओर रवाना हुआ था और काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा था और जब संपर्क साधने की कोशिश की गई तो मोबाइल भी बंद था |मामले में DSP सुभाषचंद का कहना है कि पुलिस को एक फैक्ट्री के मालिक ने कार में शव मिलने की जानकारी दी थी | जिसके बाद वो यहां पहुंचे और जांच शुरू की और शव मिलने की जानकारी कैथल पुलिस और परिजनों को भी दे दी |