कैथल जिले का एक स्कूल चर्चा में ,क्या स्कूलों को भी अब भाजपाई रंग मिलेगा
सरकारी स्कूल में बीजेपी का रंग पिल्लरों पर करवाया गया
स्कूल प्रशासन ने कहा- अच्छा लगा तो करवाया गया
भारतीय जनता पार्टी के झंडे के जैसा करवाया गया रंग
करीब एक महीने पहले करवाया गया था स्कूल में रंग
कैथल के नरड़ गांव के सरकारी स्कूल पर भाजपा का भगवा रंग चढ गया है। यह करीब एक महीने पहले ही रंग कराया गया था। अब जब मंत्री कमलेश ढांडा ने बैठक ली तो पिल्लरों पर भाजपा का रंग सभी को दिख गया और अब मामला गरमा गया। इस बारे में जब स्कूल के प्रबंधन से बात की तो उन्होने कहा कि यह रंग अच्छा लगा तो पिल्लरों पर करवा दिया गया।यह मामला तब उठा जब हाल ही में मंत्री बनीं कमलेश ढांडा ने पब्लिक मीटिंग इस स्कूल में की। इस दौरान स्कूल की दिवारों के पिल्लरों पर भाजपा के झंडे जैसा रंग से रंगा हुआ मिला। इस बारे में जब गांव के सरपंच से बात की तो उन्होने भी मामला स्कूल प्रबंधन के सिर पर डाल दिया।स्कूल प्रिंसीपल सुबे सिंह मलिक ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से ही यह रंग सेलेक्ट किया गया था। मलिक ने बताया कि भगवा और हरा रंग का कंबीनेशन अच्छा लगा तो स्कूल के पिल्लरों पर यह रंग करवाया गया है।इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र नरवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला नहीं है। अगर किसी पार्टी विशेष के रंग को सरकारी स्कूल में करवाया गया है तो मामले की जांच की जाएगी।