कैथल जिले के अधिकारी जन समस्याओं को जल्द हल करें -कमलेश ढांडा
कलायत, 20 दिसंबर (राजकुमार अग्रवाल ) हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों की पेयजल, बिजली तथा पानी की निकासी जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर हल करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यों से आने वाली आम जनता को अविलंब सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जन शिकायतें सुनने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। कमलेश ढांडा ने कहा कि खुला दरबार में पेयजल, बिजली, पानी की निकासी, बीपीएल राशन कार्ड, राजस्व विभाग से जुड़े शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी आम जनता को मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करें। वे आम जनता की शिकायतों को उनकी स्वयं की समस्याएं मानते हुए दूर करें तथा उन्हें सही जानकारी देकर संतुष्टï करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनें तथा आम आदमी को पूरा मान-सम्मान देते हुए गंभीरता से समस्याओं का समाधान करें। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें तथा पात्रों को शीघ्र लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाई जाएं तथा गांवों की अन्य समस्याओं का भी स्थाई हल निकाला जाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बनारसी दास, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी एवं फूल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी परनीती मधोक, भाजपा के कलायत मंडल अध्यक्ष राममेहर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संदीप सचदेवा, बिजली विभाग के एसडीओ भरत, एसएमओ डॉ.बलविंद्र गर्ग, मार्केट कमेटी की सचिव सविता चौधरी, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ ओमप्रकाश, सुरेश संधु के अलावा अन्य पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।