उपायुक्त सुजान सिंह ने अपने दौरे के दौरान गांव मुंदड़ी होते हुए पूंडरी चौक पर पहुंचते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी फैक्ट्रियां हैं, उनके मालिक सुनिश्चित करें कि मजदुरों को खाने-पीने की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। यह उनकी जिम्मेदारी है कि कोई भी मजदूर भूखा नही सोए। इस कार्य में अगर प्रशासन की मदद या राशन की जरूरत है तो जिला की हैल्प लाईन नंबर-98963-17010, 01746-224240, 100 व 108 पर भी सूचना दी जा सकती है। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है। जो लोग प्रतिदिन मजदूरी करके अपने जीवन का गुजर-बसर कर रहे थे। इसके साथ-साथ उन लोगों को भी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खाना दिया जा रहा है, जो खाना बनाने में असमर्थ हैं या इस समय उनके पास कोई साधन नही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति खाने के अभाव में भूखा नही सोएगा। उपायुक्त ने इसके उपरांत फरल, ढांड, टीक आदि क्षेत्रों का दौरा किया और सभी कार्यों की फीड बैक ली।
फोटो: 1 से 4 पूंडरी में दौरा करते हुए उपायुक्त सुजान सिंह
5 तथा 6 फोटो ढांड चौक पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त सुजान सिंह
बाक्स:
उपायुक्त सुजान सिंह ने अपने दौरे के दौरान सड़क पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोका। उन्होंने बताया कि इस समय हमारे पास काम नही है और राशन का भी अभाव है। इसलिए हम पैदल ही अपने राज्य में जा रहे हैं। उपायुक्त ने तुरंत उन्हें अपने वापिस स्थान पर लौटने को कहा और यह भी कहा कि आप सबके राशन इत्यादि का इंतजाम किया जाएगा और मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मजदूरों के पास राशन अभी पहुंचाएं। इसी प्रकार जितनी भी फैक्ट्रियां हैं, दौरा करके जहां भी राशन की जरूरत हैं, वहां भी राशन पहुंचाया जाए।
बाक्स:
उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सभी जिला वासी अपने नजदीक की दुकानों से ही सामान लें, व्यर्थ में ईधर-उधर नही घूमें, जिला वासियों को घर बैठे होम डिलिवरी के माध्यम से राशन इत्यादि जरूरी सामान को पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जन जोमैटो कंपनी जिनका मोबाईल नंबर 9996580194, इस कंपनी की वैबसाईट 222.5शद्वड्डह्लश.ष्शद्व, 5शद्वड्डह्लश ड्डश्चश्च है। इसके अलावा त्रद्धड्डश्चह्व-ष्टद्धड्डश्चह्