कैथल पंजाबी सेवा सदन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन सहायता प्रदान की गई ।
14 मार्च को मनाया जाएगा पंजाबी सेवा सदन का स्थापना दिवस
Kaithal(atal hind) 7 मार्च.. पंजाबी सेवा सदन कैथल द्वारा आज सदन के प्रांगण में एक सीमित कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान की गई ।इस मौके पर सदन के काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे वहीं इस मौके पर पंजाबी सेवा सदन द्वारा 14 मार्च को मनाये जाने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम बारे भी विचार विमर्श किया गया ।जानकारी देते हुए पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित यह आठवां स्थापना दिवस है।परुथी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी सुधीर मेहता शिरकत करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के वाइस चेयरमैन डॉक्टर पवन थरेजा करेंगे ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा ।

प्रदर्शन परुथी ने कहा कि पंजाबी सेवा सदन हर वर्ष अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाता आ रहा है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के चलते स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था ।उन्होंने कहा कि 14 मार्च दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे पहले सदन प्रांगण में हवन किया जाएगा। सायं 6:00 बजे स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। परुथी ने कहा कि कोविड 19 के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर ही प्रथम मंजिल पर बना हाल पंजाबी सेवा सदन के मुख्य संरक्षक रहे स्वर्गीय लाला सेवा राम जी नारंग को समर्पित किया जाएगा।कंप्यूटर सेंटर पंजाबी सेवा सदन में शुरू किया जा चुका है। पंजाबी सेवा सदन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना शुरू की गई है।इसके बारे जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व शिक्षा योजना के चेयरमैन सुभाष कथूरिया ने बताया कि नए सेशन में बच्चों का चयन कर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर उन्हें पुस्तकें उपलब्ध करवा दी जाएंगी।इस अवसर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।इस मौके पर दर्शन लाल मनचंदा ,ललित मोहन नरूला ,मनोहर लाल आहुजा, संदीप मलिक , संजय ग्रोवर,सन्दीप मलिक,मोहिंद्र खन्ना,लख्मी दास खुराना ,सुभाष कथूरिया, कवल तनेजा, अरविंद चावला,यश तनेजा ,सुरेंद्र अरोड़ा ,राजिंदर कुकरेजा ,राकेश सचदेवा , सुनील चुघ,नरेश कालरा,राजीव कालड़ा,मनोज कुर्रा,मदन खुराना,मनोज मलिक,बिशम्बर पुनानी, सुरिंदर गुगनानी,व राजीव परुथी मौजूद रहे।