कैथल पोलिस पर दूकानदार को पीटने का आरोप
कैथल पुलिस द्वारा पैसे निकलवाने जा रहे दुकानदार को बेरहमी से पीटा !
रिपोर्टर – कृष्ण प्रजापति
Kaithal police brutally beaten shopkeeper going to extort money!
जानिए, कैथल के इस दुकानदार ने क्यों कहा कि मुझे कैथल पुलिस की प्रताड़ना से बचाइए !
दुकानदार ने कहा कि मुझसे पैसे छीनकर, गाली गलौज, मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई !
पुलिस कर्मचारियों पर दुकानदार को धमकाने व अभद्र गालियां देने, लाठी मारने के लगाए गम्भीर आरोप !
नहीं मिली कोई शिकायत शिकायत मिलते ही होगी सख्त कार्रवाई : एसपी कैथल