कैथल पोलिस ने लॉकडाउन बाहर घूम रहे तीन मामलो में 8 आरोपी गिरफतार,किये
कैथल, 31 मार्च (अटल हिन्द ) कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन के सरकारी आदेशों की अनदेखी करके बाहर घूमने के 3 अलग-अलग मामलों में सोमवार को पुलिस द्वारा 8 आरोपी काबु किए गये है, जिनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लोगों को सचेत किया कि वे लॉकडाउन के सरकारी आदेशों की पालना करके जागरुकता का परिचय दें, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गुहला के हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, एच.सी. रमेश कुमार, हवलदार शिवकुमार तथा सिपाही महेंद्र सिंह की टीम लॉकडाउन कानून-व्यवस्था डयूटी के लिए खुशहाल माजरा सडक़ से डेरा भाग सिंह पहुंची। जहां उन्होनें एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत टावर वाली गली डेरा भाग सिंह के सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर सरकारी आदेशो की अवहेलना कर रहे 5 आरोपी काबु कर लिए। जिनकी पहचान बलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, ईंद्रजीत सिंह तथा मनविंद्र सिंह सभी निवासी वार्ड नं. 15 डेरा भाग सिंह के रुप में हुई। थाना गुहला में भादसं. की धारा 188, 269 तहत मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
एक अन्य मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के हवलदार जसवीर सिंह, एच.सी. सुरेश कुमार तथा सिपाही शुभम कुमार की टीम लॉकडाउन कानून-व्यवस्था डयूटी दौरान रात्रीकालीन गश्त करते हुए हुड्डा सैक्टर 20 मार्किट कैथल पहुंचे। पुलिस द्वारा वहां से एक बगैर नंबर की बुलेट बाइक पर सवार होकर बेवजह घूम रहे आरोपी विकाश निवासी डिफैंस कालोनी तथा प्रतीक निवासी फ्रैंडस कालोनी कैथल को काबु करके बुलेट बाइक को जब्त कर लिया गया। थाना सिविल लाईन में भादसं. की धारा 188, 505(1)बी तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया तीसरे मामले में थाना पुंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, एचसी राजेंद्र तथा एसपीओ नसीब की टीम कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सांयकालीन गश्त करते हुए गांव हाबडी से सिरसल की तरफ जा रही थी। हाबडी नहर पुल के नजदीक उन्हें कई लडके खडे दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिनमें से एक युवक सुरेश निवासी बरसाना को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 16 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई, जिसने पूछताछ के दौरान कबुला कि वह नहर पुल पर लोगों को शराब बेच रहा था। थाना पुंडरी में भादसं. की धारा 188 व आबकारी अधिनियम की धारा 61 तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।