AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में  शनिवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत 

कैथल में  शनिवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत
कैथल, 1 मई ( अटल हिन्द ब्यूरो ))उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि शनिवार को 235 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिला में 7 हजार 582 कोरोना के मरीजों में से 6 हजार 562 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसका प्रतिशत 87.01 है। अब कोरोना के एक्टीव केस 904 रह गए है। अभी तक लिए गए 2 लाख 3 हजार 243 में से 2 लाख 572 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उपायुक्त सुजान सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 207 नए केस सामने आए है। इस जिले में अब तक 7 हजार 582 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिसमें 6 हजार 562 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 116 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 904 एक्टीव केस है। शनिवार को जिला में कोरोना से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जिनमें एक पुरूष व 4 महिलाएं शामिल हैं। इनमें पूंडरी निवासी 52 वर्षीय महिला, जटान मोहल्लाा निवासी 36 वर्षीय महिला, तारावाली निवासी 60 वर्षीय महिला, राजौंद निवासी 77 वर्षीय महिला शामिल हैं, जिनका ईलाज कैथल नागरिक अस्पताल में चल रहा था। इसी प्रकार कलायत निवासी 70 वर्षीय पुरूष जिसका ईलाज कल्पना चावला मैडिकल कॉलेेज करनाल में चल रहा था, शामिल हैं।

बॉक्स: होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी
जिला में 779 मरीज होम आईसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल कीट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है।

बॉक्स: जिला में कोविड केयर सैंटरों में बैडो की स्थिति
जिला में कुल 34 कोविड केयर सैंटर हैं, जिनमें 1410 बैडो की व्यवस्था की गई है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 296 ऑक्सीजन बैड्स, 26 आईसीयू बैड्स तथा 17 वैनटीलेटर उपलब्ध है।

बॉक्स : ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला में अभी तक 1 लाख 4 हजार 973 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 89 हजार 947 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 15 हजार 26 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। शनिवार को कुल 1022 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जिसमें पहली डोज 406 तथा दूसरी डोज 616 को दी गई। इस समय 3 हजार 100 डोज की व्यवस्था है, जिनमें से कोविशिल्ड 680 तथा कोवैक्सीन 2420 है।

Advertisement

Related posts

क्या शास्त्री जी की हत्या का रहस्य छुपाने के लिए दो और हत्याएं की गईं थीं.?

admin

कैथल जिला पुलिस में रिक्त हुए 12 पदो पर एसपीओ भर्ती प्रक्रिया 5 जनवरी की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में

editor

मैं परेशान हूं. जब किसी को नौकरी नहीं मिल सकती तो डिग्री का क्या फायदा.’

editor

Leave a Comment

URL