AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त करें – एसपी उपासना

कैथल में स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त करें – एसपी उपासना

कैथल

कैथल, 19 दिसंबर (ATAL HIND )

एसपी उपासना की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम पुलिस लाइन कैथल में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग दौरान एसपी द्वारा जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान एसपी उपासना ने कहा कि सर्दी के मौसम में स्नैचिंग व चोरी की वारदातों पर पुर्ण कारगर अंकुश लगाने के लिए सभी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग को पूर्ण जागरूकता के साथ करें। बैठक में डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी कैथल अमित कुमार, डीएसपी एईसी ललित कुमार, साइबर सैल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह, एसपी प्रवाचक एएसआई रामपाल, सीआईए-वन व टू प्रभारी तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया बैठक दौरान एसपी उपासना ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पूर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। काम में रुचि ना लेने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी, परंतु बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी द्वारा अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी थाना प्रबंधकों को उचित दिशा निर्देश दिए गये। एसपी ने निर्देश दिए कि कोई भी जघन्य अपराध घटित होने पर समय रहते साईबर सैल की समुचित सहायक प्राप्त करके शिघ्रातिशिघ्र अभियोग को सुलझाने का प्रयास करें। एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अवैध असला-अमुनेशन बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान इस प्रकार के अधिकाधिक अपराधियों को पकडक़र मुहीम को सफल बनाएं।

Advertisement

Related posts

कार लूटने वाले आरोपियों को कुछ घण्टों में दबोचा

admin

हरियाणा में बम धमाके करने की बड़ी साजिश , लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया पत्र

admin

हरियाणा सरकार को खोरी गांव के एक लाख निवासियों को क्यों बेदखल नहीं करना चाहिए

admin

Leave a Comment

URL