कैथल रेल कल्याण समिति ने सांसद को ज्ञापन सौंपा
कैथल (अटल हिन्द संवाददाता )रेलयात्री कल्याण समिति के उपप्रधान लाजपतराय सिंगला ने बताया है कि सिरसा के सांसद सुनीता दुग्गल गांव बरटा में धन्यवाद दौरे के लिए पहुंची हुई थी उन्होंने रेलयात्री कल्याण समिति का एक ज्ञापन दिया जिसमें नरवाना से लेकर उकलाना तक रेलवे लाइन बनवाना यह रेलवे लाइन 25 किलोमीटर तक पड़ती है और यह 2016 में बजट मंजूर हुई थी तो रेल यात्री कल्याण समिति उप प्रधान ने सुनीता दुग्गल को बताया कि मैडम यह रेलवे लाइन मंजूर हो चुकी है सिर्फ आपको यहां रेलवे लाइन बिछाने के लिए कोशिश करनी है सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगी और जल्दी से जल्दी नरवाना से उकलाना रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा यह रेलवे लाइन की बहुत पुरानी मांग है अगर यह रेलवे लाइन बन जाती है तो बहुत ही ज्यादा फायदा होगा इस रेलवे लाइन बनने से कुरुक्षेत्र से वाया कैथल हिसार की ट्रेन मिल जाएगी यहां पर कोई भी हिसार के रेलवे ट्रेन नहीं है इस रूट पर ट्रेन चलने से सरकार को काफी फायदा होगा और यात्रियों को भी और हम चाहते हैं कि इस रेलवे लाइन को जल्दी से जल्दी बिच्छआया जाए आपकी बड़ी अति कृपा होगी इस अवसर पर मौजूद थे रेलयात्री कल्याण समिति उपप्रधान लाजपत राय सिंगला नारायण दत्त शर्मा सुशील कुमार रघुवीर राजकुमार कुंतला शर्मिला मीनाक्षी नरेंद्र कबूल मलिक बलवान नंबरदार कृष्ण शर्मा ग्राम सरपंच गुरमेल सैनी ग्राम व ग्राम वासी मौजूद थे