कैथल, 21 नवम्बर ( ) बेहतरीन छवि तथा स्वच्छ आंचरण पंजी वाले 75 ईएएसआई को एसपी विरेंद्र विज द्वारा किया गया ई सबइंस्पैक्टर पदोन्नत :-
जिला पुलिस विभाग में स्वच्छ आचरंण पंजी व बेहतरीन छवि के साथ 30 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले ईएएसआई को पुलिस महानिरिक्षक करनाल रेंज योगेंद्र नेहरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कैथल विरेंद्र विज द्वारा 21 नवम्बर को ई एसआई पदोन्नत कर दिया गया। खुशी के इस अवसर पर पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक तथा थाना-चौंकी में मिठाईयां बांटी जा रही थी। जिनको दिन भर बधाई देनें वालों का तांता लगा रहा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पहुंचे नवपदोन्नत कर्मचारियों को एसपी विरेंद्र विज द्वारा बधाई देते हुए और भी निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालना करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गये। पुलिस पीआरओ ने बताया कि ईएएसआई से ईएसआई पद पर प्रमोट होने वाले कर्मचारियों में स्वच्छ आचरंण पंजी व बेहतरीन छवि के साथ 30 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले ईएएसआई शमशेर सिहं, जय राम, बलवान सिहं, भीम सिहं, कृष्ण कुमार, बलजीत सिहं, सुरेन्द्र सिहं, हुक्म सिहं, सुरेश कुमार, धीर सिहं, राजबीर सिहं, धर्मबीर, ईश्वर, कस्तुरी लाल, दिलबाग सिहं, रमेश कुमार, पवन कुमार, ओमप्रकाश, नफे सिंह, ईश्वर सिहं, ईश्वर सिहं, राजपाल, नसीब सिहं, दलबीर, सुरजभान, सुकरमपाल, सुभाष चन्द, रोशन लाल, रामकिशन, परवार सिहं, सुरेश पाल, रामपाल, रिशीपाल, तिलकराज, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिहं, बलदेव सिहं, अमरजीत सिहं, कर्मबीर, बलवान सिहं, राजबीर सिहं, जय करण, कृष्णपाल, शमशेर सिहं, देवीप्रसन, सचित्रानंद, फूल कुमार, रामकुमार, जयपाल, महेन्द्र सिहं, ओमबीर, कुलदीप सिहं, कृष्ण लाल, राजेन्द्र कुमार, रामचन्द्र, अनूप सिहं, महाबीर सिहं, राजेन्द्र सिहं, रिशीपाल, जय गोपाल, रामपाल, सतीश कुमार, राजेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, नत्थू राम, भीम सिहं, देवीदत्त, रिशीपाल, शमशेर सिहं, देवेन्द्र, राजबीर सिहं, सुशील कुमार, दर्शन सिहं, सुरेश कुमार व ईएएसआई बलराज सिहं सहित 75 पुलिस कर्मचारियों को वीरवार 21 नवम्बर के दिन एसपी विरेंद्र विज द्वारा ईएसआई पदोन्नत किया गया है, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे उनकी प्रत्येक अपेक्षा पर खुद को खरा सावित करने हेतू निष्ठा पूर्वक कर्तव्यपालना करेंगे।
Uncategorized