बाबैन, 5 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा) : लाडवा विधायक मेवा सिंह ने आज गांव बिन्ट में बनाएं गए क्वांरेंटाईन का निरक्षण किया। मेवा सिंह क्वांरेंटाईन रखे गए सभी लोगों से बात की और आश्वासन दिया की किसी को किसी प्रकार कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी अगर किसी को कोई भी दिक्कत है तो वह प्रशासनिक अधिकारी या सीधा मुझ से बात कर सकता है। मेवा सिंह ने कहा कि सभी लोगों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है सभी कि रिपोर्ट नेगिटिव आई है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस क्वांरेंटाईन में है वह प्रशासनिक अधिकारी के आदेशों की पालना करें जैसे भी कोई अधिकारी आदेश देता है उसे माने। मेवा सिंह ने सभी हल्का वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अफवाएं न फैलाए उसके खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भेदभाव खत्म करे प्रेम प्यार से रहें। इस मौके पर बीडीपीओ साहब सिंह, नोडल अधिकारी रणबीर सिंह रामपुरा, सरपंच मोती सैनी, कृष्ण वर्मा बाबैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
5 बाबैन 01 व 02
लाडवा विधायक मेवा सिंह प्रशासनिक अधिकारीयों से बात करते हुए व गांव बिंट क्वांरेंटाईन लोगों से बात करते हुए विधायक मेवा सिंह।