खजुराहो डांस फेस्टिवल 2020 में हस्तशिल्प प्रदर्शनी बनी लोगों की आकर्षण का केंद्र
छतरपुर(निर्णय तिवारी) – महान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से जहां मोदी स्वच्छ भारत अभियान को जंग की तरह पूरे देश में छेड़े हुए हैं और करोड़ों रुपए की योजना का क्रियान्वयन भारत को स्वच्छ व क्लीन बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं एवं पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का अभियान पूरे जोर-शोर पर चल रहा है तो वही महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से विकास आयुक्त, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार( नई दिल्ली) और संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम, भोपाल के सहयोग से हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया
18 फरवरी 27 फरवरी 2020 चलने वाले मेले का मुख्य उद्देश्य ग्राम के छोटे-छोटे शिल्पकार को रोजगार के अवसर सृजन करन है देश विदेश से आए हुए सैलानियों को भारत की संस्कृति से 2-4 करवाने का है इस मेले में छोटे-छोटे शिल्पकार एवं हथकरघा कर द्वारा कई प्रकार की दुकानों का संचालन किया जा रहा है जिसमें मिट्टी से बने विभिन्न प्रकार के वस्तुएं खादी से बने बैग लकड़ी से बनाए गए विभिन्न प्रकार के वस्तुएं एवं आकर्षित करने वाले औजार चित्रकला और दैनिक उपयोग की चीज हैं जैसे जरकन, कोटी, महिलाओं के पर्स और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है जिसमें साफ तौर पर अभियान जिसमें सरकार के अभियान को साकार करने का उद्देश्य साफ तौर पर देखने को मिलता है
हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर विधायक नातीराजा महाराजपुर विधायक दीक्षित निरज दीक्षित आलोक चतुर्वेदी भजन भैया प्रदुमन सिंह विधायक बड़ा मलहरा राजेश शुक्ला विधायक ब्यावर और राजेश प्रजापति विधायक चंदला एवं खजुराहो नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष कविता सिंह विशिष्ट रूप पर मौजूद रहे