AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)हरियाणा

गुहला-चीका(कैथल) में 9.80 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार बदमाश

गुहला-चीका(कैथल) में 9.80 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार बदमाश
गुहला-चीका ( atal hind ) चीका कैथल रोड पर स्थित आइसीआईसी बैंक के बाहर से दो बाइक सवार बदमाश एक युवक से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 9 लाख 80 हजार रुपये थे। सरेआम रुपये छीनने की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई।चीका थाना में दी शिकायत में गौरव ने बताया कि उसने अपने एटीएम में डालने के लिए आईसीआईसी बैंक से नौ लाख अस्सी हजार रुपये निकलवाए थे।

गौरव ने बताया कि रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने लगा तभी पीछे से बाइक पर दो युवक आए और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपटा मारकर उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। गौरव ने बताया कि दोनों युवकों ने हेल्मेट पहना हुआ था और उनकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास रही होगी। बैंक के बाहर रुपए लूटने की सूचना मिलते ही चीका थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन उनमें लुटेरों को कोई सुराग नहीं लगा। दिन दिहाड़े बैंक के बाहर से रुपए लूटने की सूचना मिलते ही एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह चीका पहुंचे और लूट वाले स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया और पीडि़त युवक से स्वयं बात की। एसपी ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए सीआईए की तीन टीमें गठित की गई गई है जो विभिन्न एंगलो से जांच में जुट गई हैं।

Advertisement

Related posts

डायल 112 एक युग का परिवर्तन : मनोहर लाल

admin

नरवाना भंडारण गृह  में  गेहूं   तभी लगेगा साहब जब  दोगे  नजराना   FCI अधिकारियों ने कलायत CM विंडो प्रतिनिधि से की  मांग

atalhind

दिल्ली रेवाड़ी के बीच मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की उपलब्ध हो सुविधा

admin

Leave a Comment

URL