गेहूं की फसल जलकर हुई राख
ऐलनाबाद,राजविंदर बक्शी) गांव मिट्ठी सुरेरां स्थित एक खेत में खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग में करीब पाँच कनाल में खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार गांव मिठ्ठी सुरेरां निवासी ताराचंद पुत्र रामकुमार के गांव स्थित खेत में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय फायर बिग्रेड कार्यालय में दी गई। जिसके पश्चात घटना स्थल पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में खेत में खड़ी करीब पाँच कनाल गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।