बाबैन, 12 अप्रैल (सुरेश अरोड़ा) : बाबैन ग्राम पंचायत के द्वारा पूरे गांव में ठीकरी पहरा लगया हुआ है। गांव में किसी भी बाहर व्यक्ति को आने पर रोक लगाई गई है। बाबैन के सरपंच मोतीलाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा सभी पंचों को अपने अपने वार्ड में पहरा लगाने के लिए बीडीपीओ के द्वारा निर्देश जारी हुए है और पूरे गांव में ठीकरी पहरा लगाया हुआ है। सरपंच मोतीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिलकर गांव में पूरी तरह से नाकेबंदी करके पूरी तरह से सील कर दिया गया है गांव में आने-जाने वालो पर प्रतिबंध लगा दिया है। गांव के मौजिज व्यक्तियों ने स्वयं कमान संभालते हुए गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है और इन रास्तों से अब न तो गांव के लोगों का बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहरी व्यक्तियों को गांव में घुसने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा पूरे गांव को कोरोना की बिमारी से बचाने के लिए गांव को सैनिटाईज करवाया गया है। पंचायत ने गांव की सफाई में जुटे कर्मचारियों को भी मास्क, गलब्ज व सैनिटाईज लीक्वड उपलब्ध करवाया ताकि सफाई करते समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए। सरपंच मोतीलाल सैनी ने कहा कि गांव के सभी व्यक्तियो ंपर निगरानी रखी जा रही है अगर कोई भी व्यक्ति कुछ दिनों से गांव में नही और आज कल में किसी को भी दिखाई देते तो तुरंत पंचायत को सुचित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि समय-समय पर लोगों के घरों में जाकर उन्हें घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि किसी तरह महामारी को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने गांव के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करे और अपने घरों में ही रह कर पंचायत का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरा देने वाले सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।