पिहोवा 29 मार्चं (पृथ्वी सिंह) :-
कोरोना वायरस से एहतियात तौर पर गांव हरिगढ़ भौरख में दूसरी बार सैनेटाइजर करवाया गया। कबिलेगौर है कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। एहतियात तौर पर शहरी व ग्रामीण स्तर पर सैनेटाइजर करवाया जा रहा है। इसी क्रम के चलते ग्राम पंचायत हरिगढ़ भौरख व युवा क्लब द्वारा मिलकर गांव को दोबारा से सेनेटाइजर करवाया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना जायें। दिन में कई बार हाथों को धोएं। लॉकडाउन को कामयाब बनाएं, ताकि कोरोना महामारी से छुटकारा मिल सके । इस मौके पर नवीन , जितेंद्र, तरसेम, शिवम,रमन,रवि, संदीप,सुभाष, सलिंद्र, देशराज,विशाल,राजपाल,राजकुमार,बलकार सभी साथी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 29पिहोवा 02:-ग्राम पंचायत व युवा क्लब गांव में सैनेटाइजर करते हुए