विवाहिता का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
रिफाइनरी/घरौंडा, प्रवीण कौशिक
रिफाइनरी क्षेत्र में नहर के पास झाडिय़ों में एक विवाहिता का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी नैंसी के रूप में हुई। शव की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक, नैंसी बीती 10 नवंबर से लापता थी। नैंसी के परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या उसी के पति और उसके परिवार के लोगों ने की। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतिका नैंसी शर्मा (20) के भाई जतिन शर्मा ने बताया कि वे दिल्ली में रहते हैं। नैंसी और साहिल चोपड़ा तीन सालों से रिलेशन में थे। बीते करीब एक वर्ष पहले नैंसी ने घरवालों से बगावत करके अपनी मर्जी से साहिल से शादी कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही साहिल के परिवार वाले नैंसी को प्रताडि़त करने लगे। वे दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। नैंसी ने यह बात कई बार अपनी सहेली को बताई। 10 नवंबर को नैंसी घर से गायब हो गई। साहिल भी घर पर नहीं था। नैंसी की सहेली ने यह बात परिजनों को बताई तो उसने पुलिस को शिकायत की। साहिल के घर जब पूछताछ की गई तो वे कभी कह देते कि नैंसी विदेश गई है, तो कभी कह देते कि दोनों हरिद्वार गए हैं। इसी बीच, बुधवार को नैंसी की डेडबॉडी रिफाइनरी के पास गांव में अधजली हालत में पड़ी मिली। परिजनों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने नैंसी के पति साहिल चोपड़ा, उसके दोस्त शिवम और उसके मामा को हिरासत में ले रखा है। पुलिस के मुताबिक, साहिल चोपड़ा के ड्राइवर शुभम के मामा का लड़का घरौंडा निवासी बादल की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस द्वारा रिफाइनरी के नजदीक नहर के पास झाडिय़ों में नैंसी शर्मा का शव बरामद किया।
इस पूरे मामले की जांच कर रहे दिल्ली जनकपुरी थाना इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया नैंसी शर्मा के पिता संजय शर्मा ने 11 नवंबर को शिकायत कर बताया था कि मेरी लड़की नैंसी शर्मा का अपहरण हो गया है। दिल्ली पुलिस की 8 सदसीय टीम खाक छान रही थी घरौंडा निवासी बादल की निशानदेही पर मृतक नैंसी के शव को बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी नैंसी के रूप में हुई। शव की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक, नैंसी बीती 10 नवंबर से लापता थी। नैंसी के परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या उसी के पति और उसके परिवार के लोगों ने की। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतिका नैंसी शर्मा (20) के भाई जतिन शर्मा ने बताया कि वे दिल्ली में रहते हैं। नैंसी और साहिल चोपड़ा तीन सालों से रिलेशन में थे। बीते करीब एक वर्ष पहले नैंसी ने घरवालों से बगावत करके अपनी मर्जी से साहिल से शादी कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही साहिल के परिवार वाले नैंसी को प्रताडि़त करने लगे। वे दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। नैंसी ने यह बात कई बार अपनी सहेली को बताई। 10 नवंबर को नैंसी घर से गायब हो गई। साहिल भी घर पर नहीं था। नैंसी की सहेली ने यह बात परिजनों को बताई तो उसने पुलिस को शिकायत की। साहिल के घर जब पूछताछ की गई तो वे कभी कह देते कि नैंसी विदेश गई है, तो कभी कह देते कि दोनों हरिद्वार गए हैं। इसी बीच, बुधवार को नैंसी की डेडबॉडी रिफाइनरी के पास गांव में अधजली हालत में पड़ी मिली। परिजनों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने नैंसी के पति साहिल चोपड़ा, उसके दोस्त शिवम और उसके मामा को हिरासत में ले रखा है। पुलिस के मुताबिक, साहिल चोपड़ा के ड्राइवर शुभम के मामा का लड़का घरौंडा निवासी बादल की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस द्वारा रिफाइनरी के नजदीक नहर के पास झाडिय़ों में नैंसी शर्मा का शव बरामद किया।
इस पूरे मामले की जांच कर रहे दिल्ली जनकपुरी थाना इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया नैंसी शर्मा के पिता संजय शर्मा ने 11 नवंबर को शिकायत कर बताया था कि मेरी लड़की नैंसी शर्मा का अपहरण हो गया है। दिल्ली पुलिस की 8 सदसीय टीम खाक छान रही थी घरौंडा निवासी बादल की निशानदेही पर मृतक नैंसी के शव को बरामद किया गया।