बाबैन, 8 फरवरी (सुरेश अरोड़ा) : बाबैन सरपंच पद के उपचुनाव को देखते हुए थाना प्रभारी रमेश चन्द्र ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उपचुनाव को शांतिप्रिय ढंग से निपटाना पुलिस की जिम्मेदारी है और उसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए हैं और पुलिसकर्मी बाबैन के उपचुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की ढील के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर पुलिस पहले ही कई दिनों से सर्तक हैं और अब तक तो कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव बाबैन के सरकारी स्कूल में होने हैं और चुनाव क्षेत्र के आसपास धारा 144 लगाई गई है ओर जो भी व्यक्ति चुनाव के दौरान हुडदंगबाजी करेगा या कानून हाथ में लेेने की कोशिश करेगा उसको किसी भी सुरत में बक्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने बाबैन की जनता से भी अपील की है कि वो चुनाव को शांतिप्रिय ढंग से निपटाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Uncategorized