ढांड बिग ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति
चोरों ने ढांड कस्बे में मचाया लूटपाट का आतंक
देर रात दुकान से जमीनी कागजात लाखों रुपए और अन्य सामानों पर किया हाथ साफ
भाजपा नेता रामलाल चौधरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
जिस दुकान में शाम 6 बजे था हलका विधायक रणधीर गोलन का जलपान कार्यक्रम, रात को उसी दुकान को बनाया चोरों ने निशाना
ढांड कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
जब भाजपा नेताओं की दुकानें ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता से होंगे सुरक्षित ?
इससे पहले भी ढांड कस्बे में लूटपाट, दिनदहाड़े मर्डर, फिरौती की कई घटनाएं हो चुकी हैं घटित
घटना के बाद मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने लिया जायजा